Table of Contents
रॉयल एनफील्ड कीमत अवेटेड रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 15 जनवरी को भारत में लॉन्च हो गई है इस बाइक का बहुत सारे लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे तो चलो जान लेते हैं कि इसका फाइनल प्राइस इंडिया में क्या रखा गया है और इसमें क्या-क्या फीचर्स उपलब्ध है.
royal enfield shotgun 650 Mileage:
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 का माइलेज ARAI के हिसाब से 22 kmpl है और एक्सपर्ट के तहत इसका माइलेज 3.72 kmpl है.
Shotgun 650 Showroom Price:
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 कीमत:रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 के कुल 3 वेरिएंट्स है और वेरिएंट के अनुसार इसकी कीमत भी अलग अलग है
1.रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 कस्टम शेड वेरिएंट ऑन रोड प्राइस 4,25,648 रुपए इतनी है.
2.रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 कस्टम प्रो वेरिएंट ऑन रोड प्राइस 4,37,767 रुपए इतनी है.
3.रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 कस्टम स्पेशल वेरिएंट ऑन रोड प्राइस 4,41,005 रुपए इतनी है.
royal enfield shotgun 650 EMI Plan:
इस बाइक को खरीदने के लिए आपको 21,282/- रुपए का डाउन पेमेंट करना पड़ेगा और 10% पर P/A की इंटरेस्ट रेट के साथ पूरे 3 साल के लिए आपको 14602/- रुपए का EMI मंथली देना होगा| पूरे 3 साल के लिए इंटरेस्ट की तौर पर 1,21,306 रुपए देने होंगे|
Royal Enfield Shotgun 650 Features:
इस बाइक में बहुत सारी फीचर्स अवेलेबल है जैसे की सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल ऑडोमीटर,एनालॉग स्पीडोमीटर, गेज डिजिटल इंडिकेटर, फ्यूल गेज इंडिकेटर, हजार्ड इंडिकेटर, वार्निंग इंडिकेटर, स्टैंड अलार्म दिया गया है. डिजिटल ट्रिप मीटर, Gear इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, लो ऑइल इंडिकेटर, लो बैट्री इंडिकेटर, क्लॉक, मोबाइल एप कनेक्टिविटी, डेटाइम रनिंग लाइट्स, ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन लाइट. हेडलाइट, ब्रेक, टर्न सिग्नल एलईडी दी गई है और जीपीएस नेवीगेशन सिस्टम दिया गया है चार्जिंग पोर्ट इसमें उपलब्ध है कल स्विच है ए बाइक इलेक्ट्रिकल स्टार्ट पर है यह सारे फीचर्स इसमें दिए गए हैं|
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 Colors:
यह बाइक कल 4कलर्स मैं आता है जैसे की ड्रिल ग्रीन, प्लाज्मा ब्लू शीट मेटल ग्रे और स्टैंसिल व्हाइट.
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 Engine:
इस बाइक में 4 स्टॉक, एयर- ऑयल कूल्ड इंजन, जिसकी मैक्सिमम टॉर्क 52न्यूटन मीटर है मैक्सिमम पावर 47.65 PS है,इसमें फ्रंट ब्रेक और रियर ब्रेक डिस्क टाइप का प्रोवाइड किया गया है और अगर हम इस बाइक की बॉडी की बात करें तो कैफे रेसर बाइक की है इस बाइक का इंजन 648 सीसी का है और यह सिर्फ सेल्फ स्टार्ट होती है BS6 में उपलब्ध है|
Royal Enfield Shotgun 650 Servicing Cost:
इस बाइक की स्टैंडर्ड वारंटी 3 साल के लिए है जो की 30000 किलोमीटर तक है. इस बाइक की सर्विसिंग और मेंटेनेंस की बात की जाए तो पहले सर्विसिंग 45 Days के बाद या फिर 500 किलोमीटर रनिंग होने के बाद की जाती है.
Royal Enfield Shotgun 650 Q&A:
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 की ऑन रोड प्राइस क्या है? What Is The On Road Price Of Royal Enfield Shotgun 650? रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 की प्राइस 4,25,000 रुपए से शुरू होती है.यह अलग अलग राज्यों में अलग अलग इसकी कीमत है कृपया नजदीकी शोरूम से संपर्क करें.डिटेल्स में प्राइस देखने के लिए इस पर क्लिक करें–Royal Enfield Shotgun 650 Showroom Price:
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 वजन कितना है? What Is Weight Of Royal Enfield Shotgun 650? रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 का वजन 240किलोग्राम है.
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में कौन से कलर आते हैं? How Many Colors Of Royal Enfield Shotgun 650? यह बाइक कल 4कलर्स मैं आता है जैसे की ड्रिल ग्रीन, प्लाज्मा ब्लू शीट मेटल ग्रे और स्टैंसिल व्हाइट.
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 माइलेज कितना है? What Is Mileage Of Royal Enfield Shotgun 650? रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 का माइलेज 22 KMPL का है,इस बाइक कि 13.8 फ्यूल स्टोरेज कैपेसिटी है
इस रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 हीट ओर फ्लॉप? Is Royal Enfield Shotgun 650 Hit Or Flop? हीट
टॉप स्पीड ऑफ़ शॉटगन 650 इन km? What Is The Top Speed Of Shotgun 650 In KM ? टॉप स्पीड ऑफ़ शॉटगन 650 170KMPH.
इस शॉटगन 650ए हेवी बाइक? Yes,अगर हम केटीएम 390 ड्यूक(171Kg) की कंपैरिजन करें तो यह थोड़ा हैवी है.