Table of Contents
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 माइलेज
रॉयल एनफील्ड 350 का माइलेज 36 KMPL का है और यह माइलेज ए आर ए आई से कैलकुलेट किया गया है ARAI मतलब माइलेज कैलकुलेट करने का तरीका है, जहां पर वेरियस कंट्रोल कंडीशंस में टेस्ट किया जाता है, अगर हम इसकी तुलना एक्चुअल माइलेज से की जाए तो थोड़ा सा एक्चुअल एवरेज काम रहता है.
Royal Enfield Hunter 350 ऑन रोड कीमत
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में कुल तीन वेरिएंट है और वेरिएंट के अनुसार उसकी कीमत भी अलग अलग है तो नीचे हमने डिटेल में वेरिएंट के अनुसार ऑन रोड प्राइस बताई है.
Hunter 350 Retro Factory – 1,79,312
Hunter 350 Metro Dapper -2,01,661
Hunter 350 Metro Rebel – 2,07,317
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 EMI Plan:
यह बाइक खरीदने के लिए आपको 6151/- रुपए का डाउन पेमेंट करना पड़ेगा, उसके ऊपर इंटरेस्ट रेट 10% पर अन्नुम रहेगा और EMI आपके पूरे 3 साल तक भरना पड़ेगा. जो की पूरी बाइक आपको 21435 रुपए में पड़ेगी.3 साल में इंटरेस्ट रेट की तौर पर आपके 51089 रुपए भरना पड़ेगा.
Royal Enfield Hunter 350 Feature:
इस बाइक की पिक्चर के बाद की जाए तो उसमें फ्यूल गेज डिजिटल, फ्यूल गेज,हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, टेकोमीटर, स्टैंड अलार्म, लो फ्यूल इंडिकेटर, लो ऑइल इंडिकेटर, लो बैट्री इंडिकेटर, क्लॉक, 12 वोल्ट 8 एंपियर की बैटरी, ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन सिस्टम, शिफ्ट लाइट, हेडलाइट ब्रेक सिग्नल हैलोजन बल्ब रहेगा, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ई-बाइक इलेक्ट्रिक स्टार्ट रहेगी इसमें पीली ऑन फुट रेस्ट अवेलेबल है. यह सारी फीचर इस बाइक में अवेलेबल है.
Royal Enfield Hunter 350 Suspensions And Brakes.
इस बाइक में 349.34 CC सीसी का इंजन है और इसमें मैक्स पावर 20.2Bhp @आरपीएम पर और इसमें मैक्सिमम टॉर्क 27 न्यूटन मीटर है. ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसमें सिंगल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम प्रोवाइड की गई है इसमें फ्रंट ब्रेक डिस्क ब्रेक रहेगा और रियर ब्रेक ड्रम टाइप रहेगा. व्हील कार टाइप स्पोक रहेगा, ओर फ्रंट व्हील साइज एंड बैक व्हील की साइज 17 इंच रहेगी अगर Real Suspension बात की की जाए तो ट्विन ट्यूब एमूलेशन Shock ऑब्जर्वर सिक्स स्टेप जस्ट एडजेस्टेबल प्रीलोड सस्पेंशन प्रोवाइड किया गया है अगर बात फ्रंट सस्पेंशन की की जाए तो टेलिस्कोप की 41mm फॉक्स का 130 mm ट्रैवल सस्पेंशन प्रोवाइड किया गया है.
Royal Enfield Hunter 350 colors:
यह बाइक 10 कलर में अवेलेबल है जिसमें रिबेल ब्लू, रिबेल रेड, रिबेल ब्लैक, डायपर ग्रे, फैक्ट्री सिल्वर, डीपर o, डीपर जी, फैक्ट्री ब्लैक, डीपर Ash.
Royal Enfield Hunter 350 Engine:
इस बाइक में 349.34 CC सीसी का इंजन है और इसमें मैक्स पावर 20.2Bhp @आरपीएम पर और इसमें मैक्सिमम टॉर्क 27 न्यूटन मीटर है.
Royal Enfield Hunter 350 Servicing Cost:
इस बाइक की स्टैंडर्ड वारंटी 3 साल के लिए है जो की 30000 किलोमीटर तक है. इस बाइक की सर्विसिंग और मेंटेनेंस की बात की जाए तो पहले सर्विसिंग 45 Days के बाद या फिर 500 किलोमीटर रनिंग होने के बाद की जाती है. इसकी दूसरी सर्विसिंग 180 Daysके बाद और 5000 किलोमीटर के बाद की जाती है. इस बाइक की थर्ड सर्विसिंग 65 Daysके बाद या फिर 10000 किलोमीटर के बाद की जाती है इस रॉयल एनफील्ड हंटर की 4th सर्विसिंग 540 Daysके बाद या फिर 15000 किलोमीटर के बाद की जाती है.
Q&A
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की ऑन रोड प्राइस क्या है? What Is The On Road Price Of Royal Enfield Hunter 350? रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की प्राइस 1,80,000 रुपए इतनी है.यह अलग अलग राज्यों में अलग अलग इसकी कीमत है कृपया नजदीकी शोरूम से संपर्क करें.
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 वजन कितना है? What Is Weight Of Royal Enfield Hunter 350? रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का वजन 177 किलोग्राम है.
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में कौन से कलर आते हैं? How Many Colors Of Royal Enfield Hunter 350? यह बाइक 10 कलर में अवेलेबल है, जिसमें रिबेल ब्लू, रिबेल रेड, रिबेल ब्लैक, डायपर ग्रे, फैक्ट्री सिल्वर, डीपर o, डीपर जी, फैक्ट्री ब्लैक, डीपर Ash
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 माइलेज कितना है? What Is Mileage Of Royal Enfield Hunter 350? रॉयल एनफील्ड 350 का माइलेज 36 KMPL का है
इस रॉयल एनफील्ड हंटर 350 हीट ओर फ्लॉप? Is Royal Enfield Hunter 350 Hit Or Flop? हीट
टॉप स्पीड ऑफ़ हंटर 350 इन km? What Is The Top Speed Of Hunter In KM ? टॉप स्पीड ऑफ़ हंटर 350 144KMPH.
इस हंटर 350 ए हेवी बाइक? Yes,अगर हम केटीएम 390 ड्यूक(171Kg) की कंपैरिजन करें तो यह थोड़ा हैवी है.
Pingback: आ गई royal enfield shotgun 650, ले जाए घर 14600 की किस्त पर.