Skip to content

राजमा/ पावटा Kidney bean बाजार भाव कितना बढ़ेगा

राजमा/ पावटा बाजार भाव

Rajama/ Pavta Seeds

राजमा/ पावटा Kidney bean बाजार भाव कितना बढ़ेगा ? यहाँ पढ़े:-

सादिया बदलती गयी और धान भी बदलता गया। जैसे की पाहिले हायब्रिड होता था अब वो रहा नहीं जैसे दिन गए, उसकी जगह किसे दूसरे धान ने ले ली है।कृषि विज्ञान केन्द्र एवं विश्वविद्यालय ने चने की फसल में मृत्यु दर बढ़ने के कारण किसानों को विकल्प के रूप में राजमा की फसल का विकल्प सुझाया है।अब राजमा धान चने को रेप्लस करनी की जगह बना सकता है क्यंकि हम अब देख रहे हे की ज्यादा से किसान इसकी तरफ बढ़ने लगे है। क्या इसका इम्पैक्ट चने  धान पे पड़ता है क्या, या नहीं ? इसके लिया हमें वक्त का इंतजार करना पड़ेगा।

 

 

राजमा का प्रोडक्शन ज्यादा से इंडिया के जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक राज्यों में होता है। पर आजकल इसका प्रोडक्शन महाराष्ट्र में भी बढ़ गया है. इसको ज्यादा तर उत्तर के राज्यों में खाया जाता है. महाराष्ट्र के पश्चिम इलाके में इसको  घेवड़ा भी बोलै जाता है। सरसरी राजमा को 75 से 90 दिन में उसकी कटाई होती है। सवाल ये है की राजमा का  बाजार भाव कितना और बढ़ेगा इस साल में ? राजमा की खेती  हलकी और माध्यम लैंड में अच्छी से होती  है। बस पानी का निचरा अच्छा होना चाहिए , अगर आप भारी लैंड पैर बुवाई करते हो तो थोड़ा चान्सेस होता हे की प्रोडक्शन कम हो, ये सब निर्भर होता है एन्वॉयरन्मेंट कंडीशन पर।राजमा की बुवाई साल में खरीप और रबी हंगाम में भी लिया जाता है। बारिश में Raining कम या ज्यादा होती है इसलिए उसका एक्यूरेट कैलकुलेशन नहीं कर सकते। एक एकर में हम लगभग 35 से 45 Kg के एवरेज से बुवाई कर सकते है ये निर्भर है आपकी खेत के ऊपर अगर आपकी जमीं में भूर्शी नहीं लगती और आपकी जमीं ताकतवर है तो इसे आप कम-ज्यादा कर सकते है। अगर आप इसको ड्रिप के साथ लगाते है तो इसके भहुत अच्छे रिजल्ट्स आते है। सर्दी में इसका प्रोडक्शन हम अच्छे से ले सकते है।क्योंकि हम जब चाहे और जरुरत पड़ने पर उसको पानी दे सकते है इसमें मावा और अली रोग ज्यादा से होता है। अगर हम इसको कण्ट्रोल करने में सफल हुवे तो इसका average 7 से 14 क्वेंटल प्रति 1 एकर लिया जा सकता है। और लाखो में इसमें फायदा होने की सम्भावना है।

राजमा/ पावटा बाजार भाव

Rajama / pavta Crop

राजमा/ पावटा Kidney bean बाजार भाव कितना बढ़ेगा यहाँ पढ़े:-

राजमा का उपयोग २०० से अधिक डिश में किया जाता है. राजमा चावल तो आपने खाया ही होगा। राजमा का उपयोग ढोकला, टिक्कित सताय ,कीबाब,ग्रिल्ड सैंडविच,पनीर सैंडविच,तोस्तादास,राजमा करी,राजमा सूप, राजमा सलाद इ.में किया जाता है। लाल राजमा आरोग्य के लिए भहुत ही लाभदायक है। यह फायबर, प्रथिने आणि विविध जीवनसत्त्वे आणि खनिजे का भंडार है। जो की एक पोस्टिक आहार बन जाता है. जो की Suger और BP जैसी बीमारियों को बेहद असरदार है। इसलिए इसका रेट भी ज्यादा होता है।

राजमा के बहुत से प्रकार है जैसे की :

  1. लाल राजमा
  2. पिंटो बीन्स,
  3. नेव्ही बीन्स,
  4. ब्लॅक किडनी बीन्स
  5. जम्मू राजमा
  6. वरुण
  7. वाघ्या

राजमा/ पावटा Kidney bean बाजार भाव कितना बढ़ेगा ? यहाँ पढ़े –

राजमा बाजार भाव कितना बढ़ेगा , Kidney bean Rate. Demand और Supply का राजमा  में समतोल देखने को नहीं मिल रहा है। इसकी कारन इसका बाजार भाव अभी स्टेबल नहीं है। अब आने वाले एक -दो महीने में उसकी हार्वेस्टिंग चालू होने वाली है.अभी बाजार भाव वाघ्या का 11००० से 12००० प्रति क्विंटल रेट चल रहा है और वो आगे जाकर बड़ने वाला है. जब की एन्ड कंस्यूमर इसे  190 से 200 रुपये पैर KG खरीदता है। हमारी टीम व्यापारी की लिस्ट जल्दी है हमारी वेबसाइट पर पोस्ट करिगी जिसकी कारन हमारे किसान को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो। साल 2022 – 2023 में राजमा को लगभग 11000 प्रति क्विंटल बाजार भाव मिल गया था।

 

May you like:

राम राम मंडळी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Techtrendding.com

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading